होशियारपुर, 04 नवंबर: जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ में गोल्ड मैडल लाने वाली होशियारपुर की खिलाडिय़ों को समाज सेवी परमजीत सिंह सचदेवा ने प्रोत्साहित करते हुए स्पोर्ट्स शूज भेंट किए। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसी मेहनत व लगन के साथ खेलकर जिले का नाम भविष्य में भी रोशन करें।
परमजीत सचदेवा ने कहा कि लाजवंती स्टेडियम के हास्टल में रहने वाली अलग-अलग खेल की खिलाडिय़ों को भी स्पोर्ट्स शूज देने का वादा किया। इस मौके पर बास्केटबाल कोच अमनदीप कौर व वालीबाल कोच परमिंदर कौर व खिलाड़ी भी मौजूद थे।
बास्केटबाल में स्टेट गोल्ड मैडल जीतने वाली खिलाडिय़ों को सचदेवा ने दिए स्पोर्ट्स शूज
Nov 04, 2023