गढ़शंकर : , 29 अक्तूबर: बिंजी गोत्र के जठेरों का मेला 31 को कठार में आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सीतल सिंह बिंजी बीहड़ां ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी 31 अक्तूबर दिन गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के गांव कठार में बिंजी गोत्र के जठेरों का मेला आयोजित किया जा रहा है। झंडा की रस्म सुबह 9 बजे शुरू होगी, जिसके बाद चाय पकौड़े और गुरु का लंगर बरताया जाएगा। इस अवसर पर जरनैल सिंह बिंजी, रेशम सिंह, महिंदरपाल, जसविंदर सिंह, जिंदर पेंटर, अवतार चंद, मास्टर राम किशन, सुच्चा सिंह और हरभजन सिंह ने इलाके की संगत से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।