ऊना : ऊना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष जरनैल सनोली ने अघोषित कटो पर रोष जताते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि वेतेहाशा गर्मी से आम लोग प्ररेशान है। जिन लोगों ने मवेशी रखे उन्हें बिजली कटौ के कारण पानी की किल्लत से भारी परेशानी का का साहमना करना पड़ा रहा। जिस के चलत3 जानवरों का भी वुरा हाल, आम लोग, दुकानदार का विजनस अघोषित कटो से ठप हो यह है।
विजली की आखं मचौली से न रात को चैन न दिन प्रशासन व विभाग ध्यान दे नहीं तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा
बिजली केअघोषित कटो से लोग परेशान :जरनैल सनोली
Jun 15, 2022