गढ़शंकर : माइंस व जियोलॉजी विभाग द्वारा गढ़शंकर तहसील में बिना कागजात अवैध माइनिंग मेटीरियल ले जाने वालों वाहनों के खिलाफ कड़ी करवाई की मुंहिंम तहत लगातार करवाई जारी रखते हुए वीस से अधिक वाहनों के चालान काटे और भारी जुर्माना वसूला।
इसी कर्म की तहत माइंस व जियोलॉजी विभाग के एसडीओ हरजिंदर पाल सिंह व जूनियर इंजीनियर लवप्रीत सिंह ने इंटरस्टेट माइनिंग चेक पोस्ट के निकट नाका लगा कर माइनिंग मेटेरियल लेकर जा रहे वाहनों की चेकिंग की। एसडीओ हरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस दौरान माइनिंग मेटेरियल लेकर जा रहे वाहनों को चेक करने से पता चला कि कुछ वाहन हिमाचल प्रदेश से बिना किसी दस्तावेज एक्स फॉर्म व सीआर स्लिप्स के अवैध तरीके से माइनिंग मेटीरियल ला रहे है।
उन्होनों ने बताया कि अवैध तरीके से माइनिंग मेटीरियल वाहनों में वाले के पंजाब माइनिंग मिनरल नियम 2013 की मद 74 व 75 तहत प्रति वाहन दो दो लाख का चलन काटा गया। जिसकी प्रति वाहन के चालक या मालिक को दी गई और टिप्पर जब्त कर लिए गए। जुर्माने की राशि सरकारी खजाने में होगी।
उन्होनों ने कहा कि बिना एक्स फॉर्म व सीआर स्लिप्स के कोई भी वाहन माइनिंग मेटेरियल लाता है तो उसे अवैध माना जायेगा। इसलिए सभी माइनिंग मेटेरियल लाने वाहन चालक मेटेरियल के साथ फॉर्म व सीआर स्लिप्स साथ रखे, अन्यथा कड़ी करवाई की जाएगी।
विज्ञापन :-


