बिलासपुर में मुख्य सड़क के किनारे दुकानों का एसडीएम ने किया निरीक्षण : अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

by
एएम नाथ। बिलासपुर, 04 नवम्बर: बिलासपुर शहर में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सोमवार को सघन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें तहसीलदार सदर बाल कृष्ण और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में मुख्य सड़क मार्ग से सटे कुछ दुकानदारों ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर रखा है। विशेषकर कबाड़ की दुकानों द्वारा सड़क किनारे सामग्री फैलाने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आए दिन जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह ने मौके पर ही संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकार के अतिक्रमण को स्वयं हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल करेगा।
May be an image of one or more people
उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग आम जनता की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए है, और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या रुकावट कानूनन दंडनीय अपराध है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपेक्षा की है कि वह प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाएं।
एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि के बाद अतिक्रमण की पुनः समीक्षा की जाए और रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बिलासपुर शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और सुगम यातायात बनाने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण, जाम लगने और दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है। ऐसे में यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लाउडस्पीकर अगर गणेशोत्सव पर हानिकारक हैं तो ईद पर भी नुकसानदेह: उच्च न्यायालय

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि यदि गणेश उत्सव के दौरान एक लेवल से ज्यादा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाना हानिकारक है तो फिर ईद में भी उसका वही असर होता है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छात्रा को मेरिट सूची में शामिल नहीं करने पर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड को 25 हजार हर्जाना

एएम नाथ । धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को छात्रा यशस्विनी अग्रवाल को दसवीं की मेरिट लिस्ट में शामिल करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मास्क लगाने की अपील : 13 दिन में 16 से 40 हुए कोरोना के मरीज़, संक्रमण दर भी 10 प्रतिशत के पार

जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने जिलावासियों से की मास्क लगाने की अपील ऊना : 14 जुलाई 2022- ऊना जिला में वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण एक बार पुनः बढ़ने लगा है। पहली जून को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

HIV, TB उन्मूलन के लिए युवाओं ने लगाई दौड़ : मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में रवीना, पुरूष वर्ग में विक्रम अव्वल

विजेताओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन धर्मशाला, 22 सितंबर। टीबी व एचआईवी रोग के भेदभाव को कम करने और युवाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग...
Translate »
error: Content is protected !!