गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में बीएससी मैडीकल व नान मैडीकल के पाचवें समैस्टर का नतीजा शानदार रहा। कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएससी मैडीकल के पांचवे समैसटर के नतीजों में शिवानी ने 92.76 प्रतिशत, कोमल ने 91.48 प्रतिशत व भावना ने 89.78 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बीएससी नान मैडीकल के पांचवे समैसटर के नतीजे में प्रिया ने 94.40 प्रतिशत, सतनाम सिंह ने 93.8 प्रतिशत व जसप्रीत कौर व नवजोत कौर ने सयुंक्त तौर पर 90.99 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विधार्थियों को बढ़ीया भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और शानदार नतीजों के लिए स्टाफ व विधार्थियों के अभिभावकों को वधाई दी।