गढ़शंकर : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक इकबाल सिंह जस्सोवाल के नेतृत्व में गांधी पार्क गढ़शंकर में हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब भी भाजपा उम्मीदवार लोक सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आएंगे, तो क्षेत्र के लोगों को इकट्ठा कर बीजेपी के प्रत्याशी से कृषि कानूनों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। इस अवसर पर कुल हिंद किसान सभा के प्रांतीय सचिव दर्शन सिंह मट्टू, प्रेम सिंह राणा, होशियारपुर सिंह गोल्डी, गुरुमीत सिंह, निरंजन सिंह, किरती किसान यूनियन के कुलविंदर सिंह चहल जिला सचिव, मास्टर हंस राज, जमुहरी किसान सभा के नेता शिंगारा राम भज्जल , बलवंत राय आदि मौजूद थे।
Prev
7 से 17 साल के बच्चों को फुटवाल की मुफ्त कोचिंग कैंप 19 मई से 30 जून तक शहीदे आजम भगत सिंह फूटबाल क्लब द्वारा लगवाया जाएगा : एडवोकेट जसबीर सिंह राय मोरवाली
Nextगढ़शंकर सहित आनंदपुर साहिब क्षेत्र में आते 9 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित अधिकारियों के साथ मोहाली में की बैठक : आनंदपुर लोकसभा के अंतर्गत आता गढ़शंकर ग्रीन चुनाव के लिए एक मॉडल बनेगा