जालंधर में भारतीय जनता पार्टी नेता से पूर्व क्रिकेटर की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई। इसे लेकर BJP नेता जयवीर शेरगिल ने खुद फोटो शेयर कर जानकारी सांझा की है। मिली जानकारी के अनुसार, AAP सांसद और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर में BJP नेता जयवीर शेरगिल से मुलाकात की। BJP नेता जयवीर शेरगिल की AAP सांसद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे लेकर जयवीर शेरगिल ने खुद फोटो शेयर कर जानकारी सांझा की है। साथ ही उन्होंने लिखा, “ये मुलाकात सिर्फ एक आम मुलाकात है… इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए।” मेरे जालंधर स्थित घर पर क्रिकेट और पंजाब के खाने के स्वाद पर अच्छी “गपशप” हुई। कोई राजनीतिक बात नहीं, बस जालंधर के 2 लड़के आपस में मिल रहे हैं।”
आपको बता दें कि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भी बीते दिन दिल्ली शो के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयवीर शेरगिल के साथ मुलाकात की थी। दिलजीत दोसांझ अपनी टीम के साथ जयवीर शेरगिल के घर पहुंचे थे और उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात की थी।