ऊना : पीएनबी आरसैटी ने जिला ऊना के बीटन गांव में स्वयं सहायता समूहों की 25 महिलाओं को बैग व फाइल कवर बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया। दस दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा बीटन के अधिकारी जसवीर सिंह, आरसैटी निदेशक आरके डोगरा, आरसैटी के फैकल्टी आकाश भारद्वाज तथा एनआरएलएम से सुनीता रानी मौजूद रहे।
आरसैटी निदेशक राज कुमार डोगरा ने प्रशिक्षुओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात बैंक से मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करें। उन्होंने बताया कि पीएनबी आरसैटी पीएनबी, ग्रामीण विकास न्यास नई दिल्ली की इकाई है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सरंक्षण में चलाया जाता है। पीएनबी आरसैटी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार लोगों को मुफ्त प्रशिक्षण देता है, ताकि युवा स्वरोजगार पैदा करके आत्मनिर्भर बन सकें।