गढ़शंकर। मनरेगा वर्क्स यूनियन ब्लॉक गढ़शंकर द्वारा अपनी मांगों को लेकर जनरल सेक्रेट्री भूपिंदर सिंह की अगुआई में बीडीपीओ मनजिंदर कौर को मांग पत्र सौपां। इस दौरान बीडीपीओ मनजिंदर कौर से माँगों पर चर्चा करने के लिए बैठक का समय देने की मांग की गई। बीडीपीओ मनजिंदर कौर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उसे जल्द बैठक का समय दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शिंगारा राम भज्जल ने कहा कि मांग पत्र में मांग की कि पंचायत चुनावों में रंजिश के कारण पंचायतों के तहत गांवों में मेटों को हटाया जा रहा है। संगठन इसका विरोध करता है। राजनितिक रंजिश के चलते मेटों को न हटाया जाए। मनरेगा मजदूरों को पूरे वर्ष के लिए काम देने का प्रयास करना चाहिए और पंचायतों के काम मनरेगा योजना के तहत करवाए जाए।
मनरेगा मजदूरों को काम के लिए औंजार दिए जाये, फर्स्ट एड किटों का प्रबंध किया जाए। मनरेगा मजदूरों को बीमे की सुविधा दिलाई जाए। काम से हटाए गए मेटा को दोबारा काम पर रखा जाए। इस दौरान कुलभूषण कुमर महिंदवानी , रामजी दास चौहान, शिंगारा राम भज्जल, चमन लाला, मखन सिंह , राज कुमार, बलवीर सिंह, ज्ञान चंद , निर्मल कुमार, देस राज डगाम व रमलजीत कौर आदि मौजूद थे।