गढ़शंकर: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जय कृष्ण सिंह रोढ़ी दुारा बीत ईलाके के विभिन्न गावों में जनसभाए कर लोगो से सर्मथन मागां और लोगो की मांग पर बीत ईलाके सहित गढ़शंकर व पंजाब को नशा मुक्त करने का अश्वासन दिलाया। इस दौरान विभिन्न गावों में जय कृष्ण सिंह रोढ़ी को विभिन्न जगहों से लड्डूओं से तोला गया। इस दौरान नगर कौंसिल गढ़शंकर के पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संधोआं, बरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम नाथ बंगड़, बीसी सैल के सयुंक्त सचिव बिल्ला खड़ोैदी, नंबरदार रमन राणा, पूर्व सरपंच गुरचैन सिंह चैनी, सोहन लाल चेची, सुभाष चौधरी सदस्य बीसी कमिशन, पूर्व पार्षद मनजीत कौर, सोहन लाल चेची, बीसी कमिशन के सदस्य सुभाष चौधरी, रणजीत सिंह बिंजों, सरपंच बलदीप सिंह ईबराहिमपुर, शहरी अध्यक्ष गुरदियाल सिंह भनोट भी मौजूद थे।
फोटो: विभिन्न गावों में जनसभाओं व लड्डूओं के तोलो के दौरान की फोटो।