गढ़शंकर। गढ़शंकर के ईलाका बीत की कैमिसट एसोसिएशन की मीटिंग डा. बलवीर सिंह शेरगिल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कैमिसटों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्थार से चर्चा की गई सभी ने कहा कि हम में से कोई भी प्रतिबंधित दवाई नहीं वेचता है और ना कोई वेचेगा। उन्होनें कहा कि ड्रग इंस्पेकटर व अन्य अधिकारियों दुारा दी गई हिदायतों मुताविक काम किया जाएगा। इस दौरान फैसला किया गया कि कोई भी अगर प्रतिबंधित दवाई वेचता है तो उसका साथ कैमिसट एसोसिएशन नहीं देगी। इस दौरान बीत कैमिसट एसोसिएशन का सर्वसमिति से अजायब सिंह बोपाराय को अध्यक्ष चुना गया। इस समय बलजीत कुमार, शमशेर सिंह, भाटिया मैडीकल, राज कुमार, इंद्रजीत सिंह बराड़, रजत शर्मा, जसवीर बैंस, मनी अचलपुर, हरदीप, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।