गढ़शंकर – जंगल से घर के लिए लकड़ लेकर वापस लौट रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की बिजली विभाग की तारों से करंट लगने से मौत हो गई। इस करंट की चपेट जंगली जानवर सांभर भी चपेट में आकर जान गंवा बैठा। जिसके शव को वाइल्ड लाइफ अफसर राज पाल अपनी टीम सहित कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गए। भगवंत राय पुत्र संतराम वासी बीनेवाल मंगलवार को जंगल से लकडी लेने गया था। लकड़ लेकर जब वह वापस लौट रहा था तो बिजली विभाग की 220 केवी लाइन की तारें जोकि नीचे लटक रही थी के संपर्क में आने से व करंट का जोरदार झटका लगने से नीचे गिर गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया यहां डॉक्टर ने उसे मिरतक घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि इस दौरान एक जंगली सांभर की भी करंट लगने से मौत हो गई।
बीनेवाल के जंगल लकड़ी ले कर आ रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत, करंट ने जंगली सांभर की ली जान
May 05, 2021