गढ़शंकर l पुलिस चौकी बीनेवाल की पुलिस ने एक युवक को 42 नशीली गोलियों सहित ग्रिफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस चौकी बीनेवाल के इंचार्ज एएसआई ओंकार सिंह ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर संदीप मलिक के दिशा निर्देशों, डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख की हिदायतों पर और एसएचओ गढ़शंकर गगनदीप सिंह सेखों की देखरेख में कल मैने पुलिस पार्टी के साथ डल्लेवाल पिपलीवाल सड़क कर नाका लगाया हुया था।
इस दौरान शक्की हालत में घूमते युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 42 नशीली गोलियां बरामद की। उक्त युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र चनन सिंह निवासी बीनेवाल के तौर पर पहचान हुई और उसे ग्रिफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 22-61-85 तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
