बीबीएमबी कर्मचारियों से मीटिंग ना करने से गुस्साए कर्मचारियों ने सतलुज सदन में बीबीएमबी चेयरमैन का किया घेराव,

by

मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक व सांझा मोर्चा द्वारा चेयरमैन के घेराव ओर मीटिंग की फ़ोटो

चेयरमैन ने पहले मान्यता प्राप्त यूनीयन से मीटिंग करने से किया इंकार,बाद में मसला बड़ता देख की मीटिंग
यूनीयन की फैमिली स्पोर्ट फंड की मांग मान ली जाएगी:चेयरमैन
नंगल
भास्कर संवाददाता: बीबीएमबी की मान्यता प्राप्त यूनीयन व सांझा फ्रंट द्वारा अपनी मांगो को लेकर नंगल दौरे पर आए बीबीएमबी चेयरमैन संजय श्रीवास्तवा का सतलुज सदन का गेट बंद करके घेराव किया गया। यूनीयन मैंबरों ने घेराव का कारण चेयरमैन द्वारा मांगो को लेकर यूनीयन मैंबरों के साथ मीटिंग करने से इंकार करना बताया गया। चेयरमैन के साथ मीटिंग करने से मिले इंकार से गुस्साए कर्मचारियों ने मैनजमेंट पर कर्मचारियों की मांगो को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए और बीबीएमबी मैनजमेंट सहित चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की। मामले को तूल पकड़ता देख में बीबीएमबी अधिकारियों ने चेयरमैन के साथ यूनीयन मैंबरों की मीटिंग करवाई। मीटिंग में चेयरमैन कर्मचारियों की मांग फैमिली स्पोर्ट फंड को अप्रूव कराने का आश्वासन दिया।
मान्यता प्राप्त यूनीयन के व सांझा फ्रंट के अध्यक्ष सतनाम सिंह लादी व सीनियर मैंबर हरपाल राणा ने कहा के फैमिली स्पोर्ट फंड समेत अन्य मांगो को लेकर हमारी बीबीएमबी मैनजमेंट से कई बार बात हुई। मैनजमेंट ने हर मीटिंग में फैमिली स्पोर्ट फंड समेत अन्य मांगे पूरी होने की बात कही। पर आज तक मांगों को लेकर कोई पत्र जारी नही हुआ। आज हमें पता चला के बीबीएमबी चेयरमैन सतलुज सदन में आएं हुएं है। हमनें बीबीएमबी चेयरमैन से मीटिंग करने की अप्रोच की। पर चेयरमैन समेत अन्य अधिकारियों ने मीटिंग करने से इंकार कर दिया। जब के यह नियम है के मान्यता प्राप्त यूनीयन के साथ अधिकारियों का मीटिंग करना जरूरी है और वह इंकार नही कर सकते। मीटिंग ना करने के निर्देश से कर्मचारी अक्रोष में आ गए। यूनीयन ने चेयरमैन का घेराव करने का फैसला लिया। हमने सतलुज सदन का गेट बंद कर दिया । यूनीयन ने फैसला किया के जब तक मीटिंग नही होती और हमारी मांगो को पूरा करने का कोई पक्का आश्वासन नही मिलता। तब तक हमनें चेयरमैन को सतलुज सदन से बाहर नही आने देंगे। कर्मचारी की संख्या व गुस्सा बड़ता देख हमें अंदर से बुलावा आया है के दो आदमी आकर मीटिंग कर लें। हमनें फैसला लिया के मीटिंग सभी यूनीयन मैंबरों के सामने हो। फिर अधिकारियों ने पांच फिर पांच से दस मैंबर आने का बुलावा भेजा । पर बाद में यूनीयन के मोहतबर सदस्य जिनकी संख्या 10से अधिक थी। उनकी मीटिंग चेयरमैन से हुई। जिसमें चेयरमैन ने कहा के फैमिली स्पोर्ट फंड की मांग को एक हफते में अप्रूव कर दिया जाएगा। बाकी डी.ए की किशतें दिपावली तक जारी कर दी जाएंगी,इसके इलावा बाकी की मांगो को भी एक महीने तक पूरा करने का आश्वासन दिया है। यूनीयन अध्यक्ष सतनाम सिंह लादी समेत अन्य ने प्रैस को बताया के अगर इस बार मांगे ना मानी तो संघर्ष कड़ा होगा ,अगली बार घेराव तब हटेगा जब तक पत्र जारी नही होता। इस मौके पर
बीबीएमबी चेयरमैन संजय श्रीवास्तवा ने कहा के आज नंगल रुटीन दौरे पर आया हूं। मैं जिस काम के लिए आया था,उसे लेकर हमारी मीटिंग चल रही थी। मैंने या किसी अधिकारी ने मीटिंग करने से इंकार नही किया। कर्मचारियों की फैमिली स्पर्टो फंड की जो मांग है उसे अप्रूव कर लिया जाएगा। अगली मीटिंग में मांग अप्रूव हो जाएगी। नंगल के अधिकारी व कर्मचारी काफी मेहन्त से काम कर रहें है।
फोटो:गेट लगा कर अंदर बैठे कर्मचारी
गेट लगा बाहर से ली गई फोटो,बंद गेट।
यूनीयन मैंबरों के साथ मीटिंग करते हुए चेयरमैन।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस के ही लोग षड्यंत्र रच रहे : 15 से अधिक विधायक मुख्यमंत्री से तंग आकर भाजपा में शामिल होने को तैयार – जयराम ठाकुर के बयान से प्रदेश में हड़कंप

एएम नाथ। नालागढ़ : कांग्रेस की नाव डुबाने के लिए कांग्रेस के ही लोग अब षड्यंत्र रच रहे हैं। अब भी 15 से अधिक विधायक मुख्यमंत्री से तंग आकर भाजपा में शामिल होने को...
article-image
पंजाब , समाचार

20 वर्षीय युवक की हत्या का मामला : होशियारपुर पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार

होशियारपुर , 13 जनवरी :  जिले में 20 वर्षीय युवक की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। होशियारपुर के एसएसपी...
article-image
पंजाब

विरसा होशियारपुर दा’ मेला की 3 मार्च को लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में होगी शुरुआत : प्रसिद्ध गायक सतिंदर सरताज के अलावा स्थानीय कलाकार करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

होशियारपुर : 2 मार्च: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि होशियारपुर की कला व संस्कृति को संजोए हुए ‘विरसा होशियारपुर दा’ मेला शुक्रवार 03 मार्च से लाजवंती मल्टीपर्पज आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर में शुरु...
article-image
पंजाब

नाबालिग ने कार में पड़ा बैग चुरा लिया : बैग में करीब 2.5 लाख की नकदी और वीजा लगे 6 पासपोर्ट थे

जालंधर। पठानकोट चौक के पास वीरवार देर रात एक नाबालिग ने कार में पड़ा बैग चुरा लिया। बैग में करीब ढाई लाख की नकदी और वीजा लगे 6 पासपोर्ट रखे थे। पुलिस को दी...
Translate »
error: Content is protected !!