गढ़शंकर: एसआई परमिंदर कौर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव बीरमपुर के निकट शक्की हालत में घूमते हुए रूकने का ईशारा किया लेकिन वह भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दवोचा लिया। उकत युवक के पास से तीस ग्राम हीरोईन बरामद कर एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया। उकत युवक की पहचान मनजिंदर कुमार पुत्र मोहन लाल बीरमपुर के तौर पर पहचान हुई