अमृतसर : नाबालिक भतीजी की शादी बुआ अपने बेटे से करा रही था। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनजीओ ने शादी को रुकवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया गया उनपर करवाई की जाएगी। मामला मोकमपुरा का है।
जानकारी के मुताबिक, लड़की के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है। लड़की अपने रिश्तेदारों (बुआ) के पास पिछले एक साल से रह रही थी। वहीं, रिश्तेदार का बेटा मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर है। इसके चलते उसकी शादी नहीं हो रही थी। इसको लेकर लड़के के माता-पिता ने उनके पास रह रही रिश्तेदार की 14 साल की बेटी से बेटे की शादी कराने की सोची।
शादी की भनक एक एनजीओ को लग गई : इसके बाद शादी के लिए घोड़ी और लड़के को तैयार किया गया। मगर, इस बात की भनक एक एनजीओ को लग गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ महिला शादी वाले घर पर पहुंच कर शादी को रुकवा दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लड़के के माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है।
ऐसे लड़के से कराई जा रही है, जो है अनफिट : एंजियो की कार्यकर्ता मीना देवी ने कहा कि लड़की की बुआ ने ही उसे अपने पास 10 महीने से रखा है और अपने लड़के से शादी करवा रही थी। वहीं, सपना मेहरा ने कहा की उन्हें सूचना मिली थी कि एक 14 साल की लड़की है, जिसके मां बाप नहीं है। उसकी शादी एक ऐसे लड़के से कराई जा रही है, जो अनफिट है।
मामले में पुलिस ने कही ये बात : पुलिस अधिकारी पूर्ण सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर करवाई की जाएगी।