बुजुर्ग किसान महिला पर टिप्पणी मामले में कंगना रनौत को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

by
चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर की गई टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका खारिज कर दी है। इस याचिका में उन्होंने बठिंडा की अदालत में उनके खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी।
न्यायमूर्ति त्रिभुवन दहिया की एकल पीठ ने शुक्रवार को अपने फैसले में स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया कंगना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सज़ा) के तहत मामला बनता है। हाईकोर्ट ने बठिंडा के मजिस्ट्रेट द्वारा कंगना को जारी किए गए समन आदेश को भी पूरी तरह से कानूनी तौर पर सही ठहराया है।
यह विवाद किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत द्वारा किए गए एक ट्वीट से शुरू हुआ था। उन्होंने एक तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा था, “हा हा हा, यह वही दादी हैं जो टाइम मैगजीन में सबसे प्रभावशाली भारतीय के तौर पर आई थीं… और यह 100 रुपये में उपलब्ध हैं।”
इस ट्वीट में बठिंडा की रहने वाली बुजुर्ग महिला महिंदर कौर की तस्वीर थी। महिंदर कौर ने अदालत में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि कंगना ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें दिल्ली की शाहीन बाग प्रदर्शनकारी ‘बिलकिस बानो’ बताकर अपमानित किया है।
कंगना के वकील ने दलील दी थी कि उनका इरादा गलत नहीं था और ट्वीट ‘गुड फेथ’ (सद्भावना) में किया गया था। हालांकि, अदालत ने इस तर्क को स्वीकार नहीं किया। कोर्ट ने कंगना की उस दलील को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि शिकायत सिर्फ उनके खिलाफ की गई, जबकि ट्वीट को मूल रूप से पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पक्ष नहीं बनाया गया। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट ने सभी सबूतों और प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही समन जारी किया था। इस फैसले के बाद अब कंगना रनौत को बठिंडा की अदालत में मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जसविंदर भल्ला के निधन पर पवन दीवान ने गहरा शोक व्यक्त किया

लुधियाना, 22 अगस्त: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और लुधियाना कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पवन दीवान ने प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार और महान हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर गहरा...
हिमाचल प्रदेश

पुलिस की जांच में खुलासा : 27 मई को पकड़ी गई जहरीली शराब मामले के आरोपियों ने गौरव मिन्हास से खरीदी थी

ऊना : जिले में बीते 27 मई को मोहित राजपूत निवासी ऊना और अश्वनी कुमार निवासी नंगल से पकड़ी गई नकली स्टीकर और होलोग्राम वाली शराब मामले के तार कागड़ा जिला के पालमपुर निवासी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त राघव शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ऊना  – पंचायत चुनावों के पहले चरण के मतदान के दौरान आज उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला में कई संवेदनशील व अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों को दौरा किया। राघव शर्मा ने ग्राम पंचायत देहलां अप्पर...
article-image
पंजाब

पंजाब जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड की डायरेक्टर बनने पर सरिता शर्मा का शानदार स्वागत

सैला खुर्द ।  गढ़शंकर से सीनियर कांग्रेसी नेत्री और पीपीसीसी मेंबर सरिता शर्मा द्वारा पार्टी प्रति निभाई जा रही बढ़िया सेवाओं के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा उन्हें पंजाब जल सप्लाई...
Translate »
error: Content is protected !!