एएम नाथ। चम्बा : चम्बा जिला के धरवाला के दड़ोग में एक ढाबे में शुक्रवार को अचानक आग भड़क गई। इस दौरान आग को काबू करने के प्रयास में ढाबा संचालक झुलस गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रैफर कर दिया गया है।
मैडीकल कालेज चम्बा में प्राचार्य पंकज गुप्ता ने भी मौके पर आपातकालीन कक्ष मेें आकर आग से झुलसे पुनू राम का उपचार किया। ढाबा संचालक पुनु आयु 44 साल पुत्र जानू गांव दड़ोग धरवाला रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह अपने ढाबे में कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक ढाबे में खाना बनाते हुए सिलैंडर से आग फैल गई।
t
इससे पहले ही ढाबा संचालक आग को बुझाने का प्रयास करता आग पूरे ढाबे में फैल गई जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। आग की लपटे व धुंआ देखकर आसपास के लोग व दुकानदार भी मौके पर पहुंचे तथा आग को बुझाने में जुट गए।