बेटे ने 60 वर्षीय बाप को लाठियों से बुरी तरह पीटा : पैसे उधार लेकर उपचार कराने सरकारी अस्पताल पहुंचा

by

अबोहर : बुधवार सुबह गांव तूतवाला निवासी एक वृद्ध को उसके बेटे ने लाठियों से बुरी तरह पीटा। घायल व्यक्ति गांव में किसी से किराये के पैसे मांगकर बस से अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अबोहर के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन करीब 60 वर्षीय गुरबख्श सिंह ने बताया कि सुबह जब घर में ही अपनी पत्नी कुलदीप कौर से रोटी मांगी तो इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज उसके बेटे परमजीत ने उसे लाठी से पशुओं की भांति पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जब वह अपनी जान बचाकर भागने लगा तो घर के गेट के पास ही उसके बेटे ने उसे बुरी तरह से धक्का देकर मुंह के बल गिरा दिया और उसकी जेब में रखे 150 रुपये भी निकाल लिए ताकि वह कहीं जा न सके। इसके बाद उसने किसी तरह से अपने भाई शीतल के घर में जाकर अपनी जान बचाई और किसी से 200 रुपये उधार लेकर उपचार कराने सरकारी अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि उसके दो अन्य बेटे बाहर कहीं काम करते हैं जबकि यह तीसरा बेटा परमजीत घर में ही रहता है। थाना खुईयां सरवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सीरियल किलर : 190 दिन और एक पैटर्न पर 9 हत्याएं, पुलिस की 9 टीमें खाली हाथ

बरेली : सीरियल किलर की दस्तक से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस फिलहाल 9 टीमों को गठित करके किलर की पहचान जुटाने में लगी हुई है. पिछले 6 महीने में एक...
article-image
पंजाब

यूनिवर्सिटी की ओर से बिना लेट फीस के दाखला तिथि 11 अगस्त तक बढ़ाई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने सत्र 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बिना विलंब शुल्क के प्रवेश तिथि 11 अगस्त तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय...
Translate »
error: Content is protected !!