चब्बेवाल – चब्बेवाल थाना के गांव जेज़ों दोआबा के एक घर मे शनिवार दो भाइयों व उनके पिता ने अपने ही ताया के घर मे दीवार फांदकर हमला बोल दिया और उन्होंने युवती से आपत्तिजनक हरकतें करनी शुरू कर दी जिसके विरोध करने पर उन्होंने हाथ मे पकड़ी तलवारों से घर के सभी सदस्यों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जेजों पुलिस चौकी व गांव की पंचायत ने घटनास्थल पर जाकर मुआना किया और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल कराया। 48 घँटे बीतने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान तक दर्ज नही किये। इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रानी पत्नी पवन कुमार निवासी जेजों ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे कि इस दौरान दीवार फांदकर राहुल, प्रभजोत व उनका पिता सुभाष चंद घर की दीवार फांदकर घर मे घुस गए। रानी ने बताया कि सुभाष चंद उसका देवर है और राहुल व प्रभजोत ने हाथों में तलवारें पकड़ी हुई थी। उसने बताया कि घर मे घुसते ही उन्होंने पहले शमा के साथ आपत्तिजनक हरकतें की हमारे द्वारा विरोध करने पर उन्होंने अमनदीप, ममता, आकाश, नीलम, पवन व शमा पर तलवारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रानी ने बताया कि उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आने की आहट पाकर यह सभी भाग गए। उसने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जेजों पुलिस चौकी के मुलाजिमों व गांव की पंचायत ने घटनास्थल का मुआयना किया और उनके घायल परिजनों को सिविल अस्पताल माहिलपुर में इलाज के लिए दाखिल कराया। उसने बताया कि इस घटना में उसका पूरा परिवार घायल हुआ है लेकिन पैसों की कमी के कारण सबको दाखिल नही किया सिर्फ शमा व आकाश को दाखिल किया गया है। उसने रोते हुए बताया कि दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने कोई बयान दर्ज नही किया और न ही अस्पताल आकर उनकी हालत देखी है। उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनके घर मे घुसकर तलवारों से हमला करने के आरोपियों पर कड़ी कारवाई की जाए क्योंकि उन्हें इन लोगों से जान का खतरा है।
फ़ोटो : सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल शमा व घर पर हुए हमले की जानकारी देते हुए रानी पत्नी पवन कुमार।
बेटों संग भाई के घर मे घुसकर किया तलवारों से हमला,चार घायल : शनिवार से सिविल अस्पताल माहिलपुर में उपचाराधीन लेकिन पुलिस नही लिए बयान
Sep 26, 2022