लुधियाना : लुधियाना में सुबह सैर पर निकले लोगों को खाली प्लॉट में एक युवती बेसुध पड़ी मिली। लोगों ने युवती को संभालने के साथ ही समाजसेवी संदीप शुक्ला को सूचित किया। उसके हाथ-पैरों पर चोट के निशान थे। सूचना पर थाना साहनेवाल की पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालत खराब देख पुलिस ने युवती को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती ने नशे की ओवरडोज ली हुई थी। उसने झूमते हुए बताया कि वह मोगा की रहने वाली है। इससे सवाल खड़ा होता है कि युवती इस हालत में मोगा से लुधियाना कैसे पहुंची। हालांकि पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए युवती का मेडिकल कराएगी। युवती को खाली प्लॉट में कौन छोड़कर गया, इसका भी पता लगाया जाएगा।