गढ़शंकर-गांव डल्लेवाल में एक बंद पड़े घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। जिसे गढ़शंकर पुलिस सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया। वहां पर डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी गढ़शंकर ईकबाल सिंह ने बताया कि सुबह गांव डल्लेवाल से पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक बंद पड़े मकान के बाहर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। पुलिस ने उसे सिवल अस्पताल गढ़शंकर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया। वहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। शव 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रख दिया है। जिसके बाद नियमों के मुताविक कार्रवाई की जाएगी।
बेहोशी की हालत में मिला व्यक्ति, अस्पताल में डाकटरों ने उसे मृत घोषित किया
Jun 28, 2021