बैंको ने तीसरी तिमाही के दौरान बांटे 1812.67 करोड़ के ऋण : ऋण अनुपात सुधारने हेतु बैंक व सरकारी विभाग करें प्रयास

by

ऊना: 1 मार्च : जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में समपन्न हुई।
उपायुक्त राघव शर्मा ने तीसरी तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला के बैंकों ने दिसम्बर 2022 तक 2365.38 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 1812.67 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए। उन्होंने बताया कि बैंको की जमा राशि 12206 करोड़ हो गयी है, इसमें 10.15 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है जबकि ऋण 9.63 प्रतिशत की दर से बढ़कर 3693.45 करोड़ हो गया है। जिला का ऋण जमा अनुपात वर्ष में 30.26 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला का ऋण जमा अनुपात राष्ट्रीय लक्ष्य 60 प्रतिशत की अपेक्षा कम है। उपायुक्त ने बताया कि बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने हेतु बैंकों और सरकारी विभागों को भरसक प्रयत्न करने चाहिए।
राघव शर्मा ने बताया कि बंैकों ने जिला के किसानों को 31 दिसम्बर 2022 तक 62688 कृषि कार्ड वितरित किए हैं तथा दिसम्बर तिमाही में बैंकांे ने 846 कृषि कार्ड किसानों को बांटे हैं। बैंकों का कृषि ऋण 680.92 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 18.44 प्रतिशत है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे लोगों का जीवन स्तर सुधारने हेतु हर संभव सहायता करें तथा किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए बैंक आवश्यक ऋण वितरित करें।
उपायुक्त ने बताया कि बैंकों को वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करें ताकि लोगों की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक कृषि कार्ड बाँटने, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों कों बढ़ावा देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सभी बैंक और सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी हर संभव प्रयत्न करें। इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करें।
बैठक में पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर मंडल प्रमुख अनिल कुमार मित्तल, मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक गुरचरण भट्टी, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक यश वर्मा, जिला विकास प्रबन्धक अरुण कुमार, नवीन कुमार प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए, आरसेटी निर्देशक संदीप ठाकुर, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों सहित सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अवैध शराब फैक्ट्री पर मेहरबानी और महिलाओं पर एफआईआर करवाती है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंच नेता प्रतिपक्ष ने जाना घायलों का हाल,  अति गरीबी से 27.5 करोड़ लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री का आभार एएम नाथ। मंडी : मंडी से जारी बयान में नेता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला और कोचिंग स्टूडेंट का प्यार : 50 हजार में दी थी पति के मर्डर की सुपारी, प्रेमी और अन्य के साथ मिलकर महिला ने रची साजिश

हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक महिला को कोचिंग स्टूडेंट से प्यार हो गया तो महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पति को दूध में नींद की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा व्यक्तित्व विकास एवं समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक – विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने गेयटी थियेटर में दयानंद पब्लिक पाठशाला द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की शिरकत मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर किया सम्मानित एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के लोक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

निशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने की कृषि विभाग ने शुरू की कवायद : ‘आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम’ के सम्पूर्णता अभियान के तहत 30 सितम्बर तक चलेगा अभियान–डॉ. कुलदीप धीमान

एएम नाथ। चंबा, 10 जुलाई ‘आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम’ के सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत विभागीय मानक संकेतकों में परिपूर्णता हासिल को लेकर चंबा ज़िला में कृषि विभाग ने किसानों के खेत- खलिहानों की निशुल्क मिट्टी...
Translate »
error: Content is protected !!