माहिलपुर – माहिलपुर नए बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बरोडा की ब्रांच में आग लगने के कारण अंदर रखा लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया जबकि तजोरी में रखी नगदी इस आग से बच गई, आग लगने का कारण बिजली सपर्किंग बताया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मैनेजर निर्दोष कुमार ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि बैंक के शटर से धुआं निकल रहा है और जब हम और बैंक स्टाफ बैंक पहुंचे तो शटर खोलकर देखा कि अंदर आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया तबतक लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। माहिलपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
फ़ोटो….
माहिलपुर बैंक ऑफ बरोदा में लगी आग में जलकर राख हुआ सामान।