गढ़शंकर, 30 अप्रैल : थाना गढ़शंकर पुलिस ने पंजाब कृषि विकास बैंक प्रबंधक की शिकायत पर किशन चंद पुत्र चिंता राम निवासी गढ़ी मानसोवाल के खिलाफ छेड़छाड़ कर बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पंजाब कृषि विकास बैंक गढ़शंकर के प्रबंधक ने 7 फरवरी को एसएसपी होशियारपुर को बताया था कि किशन चंद पुत्र चिंता राम निवासी गड़ी मनसोवाल ने 7 अगस्त 2012 को बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये और 19 अगस्त 2012 को 3 लाख रुपये का कर्ज घर बनाने के लिए लिया था और जमानत के तौर पर अपनी जमीन बैंक के पास गिरवी रखी थी। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 5 अगस्त 2012 को कर्ज के बदले भूमि बंधक हेतु नामांतरण क्रमांक 431 दर्ज किया गया था।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि किशन चंद ने बैंक के पास बंधक जमीन का रिकार्ड राजस्व विभाग से हटवा दिया और बंधक जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में कहा कि किशन चंद ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ यह धोखाधड़ी की है, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि बैंक/सरकार व कर्ज के। हितों की रक्षा की जा सके। पंजाब कृषि विकास बैंक मैनेजर गढ़शंकर की शिकायत की जांच के बाद डीएसपी तफ्तीश होशियारपुर ने थाना गढ़शंकर में किशन चंद पुत्र चिंता राम निवासी गारी मानसोवाल के खिलाफ धारा 406,420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।