गढ़शंकर: बोड़ा वैल्फेयर सुसायिटी के शिष्ट मंडल ने गांव बोड़ा में कोविड-19 वैकसीन कैंप लगाने की मांग को लेकर एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह को ज्ञापन सौंपां। उकत शिष्ट मंडल में शामिल प्रतिनिधियों ने एसडीएम हरबंस सिंह को बताया कि गांव बोड़ा में कोविड-19 के मरीजों की संख्यां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दो व्यक्ति कोरोना का इसका शिकार हो चुके है। गांव को माईक्रो कन्टेंनमेंट जोन बना दिया गया है। इसलिए गांव में वैकसीन लगाने के लिए कैंप लगाने के लिए इंतजाम किया जाए और कोरोना पीडि़त परिवारों को सरकार दुारा बनती आर्थिक सहायता दी जाए। उकत शिष्ट मंडल में नरिंद्र $कुमार पम्मा, हकीकत राम, रोहित कुमार, शिगारां कल्याण, करन, करनदीप सिंह कल्याण, सुरिंद्र कुमार, मिलन कुमार, मिलन शर्मा आदि शामिल थे।