गढ़शंकर : गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब रोड़ पर गांव बोड़ा के निकट कल देर रात अज्ञात चोर पैट्रोल पंप का शटर तोड़ कर 81 हजार रूपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत सिंह पुत्र नरिंद्र सिंह निवासी निकट गुरूदुारा मंजी साहिब, बंगा रोड़ नवांशहर जिला शहीद भगत सिंह नगर ने कहा कि उनकी पत्नी के राजदीप कौर के नाम पर गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब रोड़ पर गांव बोड़ा के निकट लाल दियाल जी फिलिंग स्टेशन(पैट्रोल पंप) में कल रात करीव पौने बारह वजे अज्ञात चोर पैट्रोल पंप की पिछली दीवार से चढ़ कर अंदर घ्ुास आए। अंदर आकर उकत चोरों ने कार्यालय का शटर तोड़ कर कल पैट्रोल और डीजल की सेल के काऊंटर के गल्ले में पड़े 81 हजार चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने गुरप्रीत सिंंह के ब्यान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 331(4), 305 बीएनएस तहत मामला दर्ज कर लिया।
गुरप्रीत सिंह ने संपर्क करने को बताया कल रात लडक़े एक कमरे में सो रहे थे तो चोरों ने उस कमरे को पहले लाक कर दिया था। लेकिन उन्हें सुवह उठने पर पता चला कि बाहर से लाक लगा है और जब वह बाहर आए तो उन्हें शटर टूटा देखा तो पता चला कि अज्ञात चोर 81 हजार चुरा ले गए।
गुरप्रीत सिंह ने संपर्क करने को बताया कल रात लडक़े एक कमरे में सो रहे थे तो चोरों ने उस कमरे को पहले लाक कर दिया था। लेकिन उन्हें सुवह उठने पर पता चला कि बाहर से लाक लगा है और जब वह बाहर आए तो उन्हें शटर टूटा देखा तो पता चला कि अज्ञात चोर 81 हजार चुरा ले गए।