लुधियाना: लुधियाना के घंटाघर के पास ट्रैकिफ पुलिसकर्मी को कार चालक एक किलोमीटर तक बोनट पर भगा ले गया। पुलिस कर्मियों ने कार चालक का पीछा किया लेकिन आरोपी ट्रैफिक कर्मी को गिराकर भाग निकला। आरोपी के फरार होने में उनके दो साथियों ने मदद की। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने कार चालक को फोन पर बात करने पर रुकने का इशारा किया। कार रोकने के बजाय आरोपी ने स्पीड तेज कर ली। थाना कोतवाली पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही हरदीप सिंह की शिकायत पर मोहल्ला फतेहगढ़ के रहने वाले मुकुल मट्टू, मोहल्ला पीरुबंदा निवासी मोनू और उन्हें भागने में मदद करने वाले अशोका घोड़ा और मोंटी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है।
ट्रैफिक पुलिस माता रानी चौक के पास नाकाबंदी करती है। सिपाही हरदीप सिंह अपनी टीम के साथ वहां तैनात थे। इसी दौरान आरोपी मट्टू और मोनू कार में सवार होकर जा रहे थे। कार चालक मट्टू फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान हरदीप सिंह ने उसे रुकने का इशारा किया और गाड़ी साइड पर लगाने को कहा। सिपाही हरदीप सिंह कार के सामने पहुंचे ताकि आरोपी भाग न सके। मगर जिसका शक था वही हुआ। आरोपी ने कार भगाने की कोशिश की तो हरदीप बोनट पर जा गिरे। इसके बाद आरोपी एक किलोमीटर तक अपनी कार भगाई। काफी आगे जाकर हरदीप सिंह को नीचे गिरा आरोपी भाग निकले। हरदीप सिंह को काफी चोट आई है। उनकी वर्दी फट गई और मोबाइल भी टूट गया है। आरोपियों को काबू करने की कोशिश की तो उनके दो साथी अशोका घोड़ा और मोंटी वहां पहुंच गए।
उन्होंने पुलिस मुलाजिमों के साथ हाथापाई कर दोनों को भगा दिया और खुद भी भाग निकले। थाना कोतवाली के एसएचओ संजीव कपूर ने बताया कि कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।