नवांशहर : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज बोर्ड और नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन नियुक्त किेए है। इस सूची में 17 चेयरमैन के नाम है। इनमें पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन में जसवीर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड में प्रदीप छाबड़ा, पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड में नील गर्ग, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर में अशोक तलवाड़, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट नवांशहर में सतनाम जलवाहा, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा में सुरिंदरपाल शर्मा को लगाया है। वहीं इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट बठिंडा में जतिंद्र भल्ला, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट गुरदासपुर में राजीव शर्मा, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट संगरूर में हरप्रीत सिंह पीतू, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट फगवाड़ा में कश्मीर सिंह मल्ली, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कपूरथला में गुरपाल सिंह, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट बरनाला में राम तीर्थ मन्ना, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट फरीदकोट में गुरजेत खोसा, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट तरनतारन में वरूण कुमार, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट बटाला में नरेश गोयल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट फाजिल्का में मोहिन्द्र कचूरा और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट सुल्तानपुर लोधी में लक्की रंधावा को चेयरमैन लगाया गया है।