ब्रह्मकुमारी संस्था का मानवता के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान : विक्रमादित्य सिंह

by

सुन्नी में राज्य स्तरीय आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन, लोक निर्माण मंत्री ने की अध्यक्षता
शिमला, 30 अक्तूबर – लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ब्रह्माकुमारी आश्रम सुन्नी में आयोजित पंचम राज्य स्तरीय वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन की अध्यक्षता की।
विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था द्वारा जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है जो प्रदेश तथा देश की प्रगति में कारगर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि संस्था का हमेशा से ही विकासात्मक कार्यों के प्रति भी सहयोग रहा है। विकास को हर पैमाने से देखने की अवश्यकता है तभी विकसित राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इसराइल और फिलिस्तीन मसले पर हमें दोनों दृष्टि से देखने की आवश्यकता है शांति के लिए दोनों ही पहलुओं का अध्ययन भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की संस्था देश तथा प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं तथा हमें इन संस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा 1937 में अस्तित्व के उपरांत अपना एक लंबा अंतराल तय किया है तथा करोड़ों लोगों को मानसिक अवसाद से निकलने में योगदान भी दिया है। इसके अतिरिक्त मानवता के उत्थान में भी संस्था का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दृष्टि से निरंतर अग्रसर है। पूर्व की स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की सरकार ने शिमला ग्रामीण में 1500 करोड रुपए के विकास कार्य किए थे, जिसको निरंतर आगे ले जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में दशहरे के दिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला ग्रामीण में 180 करोड रुपए के विकास कार्यों की नींव रखी गई है जिससे क्षेत्र में विकास को और गति प्रदान होगी।
उन्होंने कहा कि भारी आपदा से प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 4500 करोड रुपए का विशेष पैकेज आपदा प्रभावित परिवारों को लेकर आए हैं जिससे आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान होगी।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहन प्रेम निर्देशिका पंजाब जॉन, ब्रह्म कुमारी बहन उत्तरा, बीके प्रकाश, ब्रह्माकुमारी संगीता, शकुंतला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल, पंचायत समिति अध्यक्ष टुटू सरोज, तहसीलदार सुनी एवं अन्य गणमान्य लोक उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सेफ जोन में चल रहे अनुराग ठाकुर के लिए मुकेश बन सकते हैं खतरा : लोकसभा सीट हमीरपुर से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस हाईकमान बना सकती है उम्मीदवार

सतलुज ब्यास टाइमस द्वारा जमीनी हकीकत से जुडी खबर छापे जाने के बाद रिव्यू कर रही कांग्रेस एएम नाथ। हमीरपुर :   हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस हाईकमान डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री...
हिमाचल प्रदेश

जमानत खारिज : रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार ट्राई के वरिष्ठ अधिकारी की अदालत ने को जमानत पर रिहा करने से किया इन्कार

एएम नाथ। शिमला : विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) डॉ. परविंदर सिंह अरोड़ा की अदालत ने आरोपी नरेंद्र सिंह रावत निवासी उत्तराखंड (वर्तमान पता-ग्रेटर नोएडा (पश्चिम), गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश) को जमानत पर रिहा करने से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आत्मनिर्भर गांव ही आत्मनिर्भर भारत का आधारः वीरेंद्र कंवर नवविर्वाचित प्रतिनिधि भ्रष्टाचार मुक्त विकास का प्रण लें- सतपाल सिंह सत्ती

ऊना (28 जनवरी)- आत्मनिर्भर गांव ही आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में आज नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

गवर्नमेंट कालेज ऊना का 54वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न : काॅलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी प्रदेश तथा देश के बेहतरीन संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे – डाॅ अमरजीत कुमार

पारितोषिक वितरण समारोह में निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ अमरजीत कुमार ने की शिरकत ऊना, 23 मार्च – राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना का 54वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को काॅलेज परांगण में बड़ी धूमधाम...
error: Content is protected !!