गढ़शंकर : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 27 जून से लगाए
गए विशाल भंडारे को 40 दिनों के उपरांत विश्राम दे दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए लंगर कमेटी के सेवादार विनय शर्मा तथा हरपाल सिंह ने बताया कि समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से गढ़शंकर के होशियारपुर रोड पर 27 जून से लगाए विशाल भंडारे को 40 दिन के उपरांत विश्राम दे दिया गया। उन्होंने बताया कि लंगर कमेटी के समूह सेवादारों द्वारा यात्रियों की हर सहूलियत का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि 40 दिन चले इस विशाल भंडारे में दो लाख से अधिक संगत ने लंगर ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि आज लंगर के आखिरी दिन
लंगर हॉल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और शाम को रोहतक हरियाणा से पहुंचे जंगम बाबा द्वारा भोलेनाथ जी की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर बड़ी गिनती में संगत ने पहुंचकर दरबार में हाजिरी लगवाई। इस अवसर पर लंगर कमेटी के समूह मेंबरों के अलावा बड़ी गिनती में सेवादार उपस्थित थे।
भंडारे में दो लाख से अधिक संगत ने लंगर ग्रहण किया : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा 27 जून से लगाया भंडारा शानो शौकत से संपन्न
Aug 06, 2022