भगवंत मान मुर्दाबाद के नारोँ से गूंजा मिनी सचिवालय, मांगों को लेकर जल सप्लाई व सेनीटेशन कंट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने दिया मिनी सचिवालय के समक्ष धऱना

by

पंजाब सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की,  दी चेतावनी 9 दिसंबर को करेगेँ लुधियाना लाडोवाल टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम

नीरज शर्मा, होशियारपुर : अपनी मांगोँ को लेकर जल सप्लाई व सेनीटेशन कंट्रेक्ट वर्कर यूनियन पंजाब जिला होशियारपुर की तरफ से कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई विभाग मंडल नंबर 1 के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन में ब्रांच दसूहा, मुकेरियां व तलवाड़ा के वर्कर अपने परिवार के सदस्यों सहित धऱने में शामिल हुए। मिनी सचिवालय के समक्ष लगाए गए धऱने में वर्करों द्वारा वेतनों में हुई वृद्धि को तुरंत लागू करने की मांग की गई। धऱने के दौरान वर्करों ने आरोप लगाया कि उनके साथ धक्केशाही की जा रही है, उनका वेतन बढ़ाया तो गया है लेकिन अभी तक उन्हें वेतन की गई बढ़ोतरी के अनुसार वेतन नहीँ दिया जा रहा है। जिसके वर्करों का आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंन बताया कि इस संबंधी दो बार विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाए कुछ नहीँ मिला है। अधिकारियों के इस घटिया रवैये के खिलाफ वर्कर धऱना लगाने को मजबूर हैँ और इसलिए धऱना लगाया गया है। उन्होंन चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नया वेतन लागू नहीँ किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके कार्यालय सचिव ओंकार सिंह, जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह संधू, जिला सचिव मनजीत सिंह मुकेरियां, रजत कुमार ब्रांच अध्यक्ष मुकेरियां, सतीश कुमार, जिलाध्यक्ष बीकेयू उगराहां मास्टर शिंगारा सिंह, महासचिव बीकेयू रजिंदर सिंह, मास्टर मदन लाल बीकेयू, किसान मजदूर हितकारी सभा पंजाब के ओंकार सिंह, बीकेयू एकता उगराहां जसवंत सिंह, नौजवान किसान मजदूर भलाई सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष ओंकार सिंह धामी, धन्ना जी मिसल दल पंथ तरना दल व पंजाब अध्यक्ष जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह चक्क कासम दसूहा ने संबोधित किया। इस मौके संबोधित करते हुए दर्शन सिंह जोन अध्यक्ष, जसमान सिंह वाइस प्रिंसिपल व स्टेट अवार्डी गांव डाढे कटवाल ब्लाक हाजीपुर, जतिंदर सिंह बद्दन ने कहा कि जब तक वेतन बढ़ोतरी लागू नहीं होती इसी तरह संघर्ष किया जाता रहेगा। इसी कड़ी में 9 दिसंबर को लुधियाना लाडोवाल टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री भगवंत मान जोकि 18वीं बार मीटिंग से मुकर गए हैं के खिलाफ रोष स्वरुप ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से वर्कर अपने परिवार के सदस्यों सहित शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान यदि किसी वर्कर व उसके परिवार के सदस्य का जानी व माली नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर पंजाब सरकार की होगी जिसगा जवाब पंजाब की आप सरकार को देना होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें, मरीज को तत्काल पहुंचाएं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र

जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी स्नेक वेनम उपलब्धः सीएमओ ऊना – बरसात के मौसम में सांप के काटने के मामले बढ़ने की आशंका रहती है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राथमिक...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Institute of Pharmacy

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.9 :  An international webinar on the “Pre-Clinical Development of mRNA Lipid Nanoparticles (LNP) Therapy” was organized by Rayat Bahra Institute of Pharmacy, Hoshiarpur. The keynote speaker, Dr. Rajendra Khanal, a Post-Doctoral LNP...
article-image
पंजाब

जनरल पर्यवेक्षक व राजनीतिक दलों की मौजूदगी में हुई वोटिंग मशीनों की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडेमाइजेशन

होशियारपुर,  28 मईः  भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच की वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी डा. आर. आनंदकुमार व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्य चुनाव...
article-image
पंजाब

डॉ. हरमिंदर सिंह बख्शी को पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के वॉइस चेयरमैन नियुक्त

होशियारपुर, 1 दिसंबर : मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने डाॅ. हरमिंदर सिंह बख्शी को पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड का वॉइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। लोक सभा हलका होशियारपुर प्रभारी...
Translate »
error: Content is protected !!