गढ़शंकर, 23 जनवरी: भगवान श्री रामलला जी के पवित्र मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा केपावन अवसर पर खुशी में, राम भक्तों द्वारा जगह-जगह लंगर लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की गई। समाजसेवी अमृत, कुलभूषण शोरी, सीता राम,जगमोहन राणा, राजीव राणा और बिट्टू चौहान ने इस पवित्र दिन पर सतनौर गांव से अजमेर भनोट के नेतृत्व में निकाली शोभायात्रा का सतनौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राहगीरों व राम भगतों के लिए दूध, समोसे और पूरी छोले का लंगर चलाया गया। इस मौके सतविंदर चौहान, कुलदीप चौहान, सैडी भज्जल समेत बड़ी संख्या में समाज सेवी मौजूद रहे।