रोहित भदसाली। हरोली : गांव भदसाली में चल रहे छिंज मेले का फाइनल मंगलवार 3 सितम्बर को हो रहा है। यह छिंज मेला आज शुरू हुया है। यह जानकारी छिंज मेला कमेटी के प्रधान मोहिंद्र सिंह जसवाल ,सचिव गुलजार सिंह जसवाल, कोषाध्यक्ष राम दास जसवाल, सदस्य केवल कृष्ण , बहादुर सिंह जसवाल हुए बताया की सिद्ध राजा भरथरी बोहल पंगा भदसाली में यह मेला हर साल करवाया जाता है । इसमें सभी दंगल में पहलवान जोर अजमायश दिखाते है। जिसमे हिमाचल , हरियाणा और पंजाब के सभी पहलवान यहां पर पहुंचते है। दंगल देखने के लिए जनता भी बड़ी दूर दूर से इस दंगल में कुश्तियां देखने के लिए आती हैं। उन्होनों कहा कि सभी पहलवान व सभी इलाका निवासी आमंत्रित है।
भदसाली में चल रहे छिंज मेले का फाइनल 3 सितम्बर को : सिद्ध राजा भरथरी बोहल पंगा भदसाली में यह मेला हर साल करवाया जाता
Sep 01, 2024