रोहित भदसाली। हरोली : गांव भदसाली में चल रहे छिंज मेले का फाइनल मंगलवार 3 सितम्बर को हो रहा है। यह छिंज मेला आज शुरू हुया है। यह जानकारी छिंज मेला कमेटी के प्रधान मोहिंद्र सिंह जसवाल ,सचिव गुलजार सिंह जसवाल, कोषाध्यक्ष राम दास जसवाल, सदस्य केवल कृष्ण , बहादुर सिंह जसवाल हुए बताया की सिद्ध राजा भरथरी बोहल पंगा भदसाली में यह मेला हर साल करवाया जाता है । इसमें सभी दंगल में पहलवान जोर अजमायश दिखाते है। जिसमे हिमाचल , हरियाणा और पंजाब के सभी पहलवान यहां पर पहुंचते है। दंगल देखने के लिए जनता भी बड़ी दूर दूर से इस दंगल में कुश्तियां देखने के लिए आती हैं। उन्होनों कहा कि सभी पहलवान व सभी इलाका निवासी आमंत्रित है।
Prev
मुख्यमंत्री ने गेयटी थियेटर में ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ : प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल सैंटर ऑफ दि रोरिक, मॉस्को, अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर, जिला कुल्लू और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया
Next9 जगह केस आए सामने, लाइसेंस होंगे कैंसिल : 25 से कम उम्र वालों को नहीं बेची जा सकती शराब