गढ़शंकर। गांव भम्मियां की नंबरदार गेज चंद की 105 वर्षीय बचनी का आज देहांत हो गया। बचनी का अंतिम संसकार उनके गांव भम्मियां में कर दिया गया उनकी चिता को मुख्यागिनी उनके बेटे नंबरदार गेज चंद ने दी। इस समय कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, कामरेड जोगिंद्र सिंह, सरपंच तरसेम सिंह, दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भम्मियां, चैयरमेन मोहन सिंह थियाड़ा ने परिवार के साथ दुख प्रकट कर मृतक बचनी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्राथना की।
फोटो: मृतक बचनी की फाईल फोटो