भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बना चिनूक : एयरफोर्स ने शुरू किया सबसे बड़ा रेस्क्यू, एक उड़ान में 60 लोग एयरलिफ्ट

by

एएम नाथ। चंबा : हिमाचल प्रदेश के पवित्र मणिमहेश यात्रा मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण फंसे हजारों श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई। भारतीय वायुसेना के विशालकाय चिनूक हेलीकॉप्टर देवदूत बनकर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने का अब तक का सबसे बड़ा और तेज रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह पहली बार है जब हिमाचल में किसी आपदा के दौरान बचाव कार्य के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि मौसम साफ होते ही शुक्रवार सुबह 6:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। भारतीय वायुसेना के दो शक्तिशाली चिनूक हेलीकॉप्टर ने भरमौर से उड़ान भरी और एक ही बार में 52 से 60 श्रद्धालुओं को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर चंबा स्थित एनएचपीसी के करियां हेलीपैड पर पहुंचाया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी खुद ग्राउंड जीरो यानी चंबा में मौजूद रहकर पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वह भी एक चॉपर के जरिए भरमौर से चंबा पहुंचे। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से ही जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर एक श्रद्धालु को सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। चंबा में पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि चिनूक हेलीकॉप्टर प्रति उड़ान 52 से 60 श्रद्धालुओं को चंबा ला रहे हैं। आज मौसम साफ है और अगर आगे भी मौसम ने साथ दिया तो कल तक सभी फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ऊना में सीएम ने समर्पित किए 25.79 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट….नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को मिलेगी कड़ी सजा: सीएम सुक्खू

ऊना बाल स्कूल में अगले सत्र से को-एजुकेशन और सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होगा : शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी बदलाव कर रही सरकारः मुख्यमंत्री सुक्खू रोहित जसवाल।/ एएम नाथ ।  ऊना : मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब

माता नैना देवी, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी व माता ज्वाला देवी जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को  गुरविंदर सिंह पाबला ने किया रवाना

मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क करवाए जा रहे हैं अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शन होशियारपुर, 25 दिसंबर: मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर...
हिमाचल प्रदेश

डिजिटल पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए मतदान केंद्रों पर कैंप 6 व 7 मार्च को

ऊना : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला ऊना के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों तथा पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों में 6 व 7 मार्च को विशेष कैंप...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल राज्य चयन आयोग घोषित करेगा 446 पदों के नतीजे : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला, 4 सितंबर । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग 24 विभिन्न पोस्ट कोड्स के तहत 446 पदों पर ली गई परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित...
Translate »
error: Content is protected !!