भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा 77वाँ गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्साह के साथ मनाया : उप मुख्य अभियंता वी.के. मीना ने फहराया तिरंगा

by

स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
राकैश शर्मा।  तलवाड़ा, 26 जनवरी :  भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी),  द्वारा मुख्य अभियंता श्री राकेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में टाउनशिप स्थित नर्सरी ग्राउंड में 77वाँ गणतंत्र दिवस पूर्ण राष्ट्रीय भावना, उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उप मुख्य अभियंता श्री वी. के. मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे को सलामी दी।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात उप मुख्य अभियंता श्री वी. के. मीना ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है, क्योंकि इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ, जिसने भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया।
अपने संबोधन में श्री मीना ने कहा कि बीबीएमबी केवल एक संस्था नहीं है, बल्कि आधुनिक भारत का वह पवित्र केंद्र है, जिसका सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत की समृद्धि, हरित क्रांति और ऊर्जा सुरक्षा में बीबीएमबी का योगदान अद्वितीय है। बीबीएमबी की परियोजनाएँ न केवल विद्युत उत्पादन कर रही हैं, बल्कि लाखों घरों और खेतों तक खुशहाली पहुँचा रही हैं।
उन्होंने बीबीएमबी के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस उन सभी कर्मियों को नमन करने का अवसर है, जो कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में निरंतर योगदान दे रहे हैं।
विद्यार्थियों को संदेश देते हुए श्री मीना ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर दिखाई देने वाली मुस्कान और उत्साह ही देश का वास्तविक भविष्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, देशभक्ति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि यही मूल्य भारत को “विश्व गुरु” बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया कर्मियों का भी विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया समाज तक सही जानकारी पहुँचाने तथा बीबीएमबी की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
समारोह के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त भव्य परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें फायर ब्रिगेड तथा विभिन्न स्कूलों की एनसीसी और एनएसएस टुकड़ियों ने भाग लेकर अनुशासन एवं देशभक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बीबीएमबी द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़े के विजेता कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख रूप से अधीक्षण अभियंता श्रीमती मनवीन चौधरी एवं श्री अजीत कुमार, कार्यकारी अभियंता श्री विनय कुमार, श्री गौरव लांबा एवं श्री पुनीत महाजन, एसडीओ श्री धीरज कुमार, श्री गोपाल सिंह, श्री जंगीर सिंह गिल, श्री राजेश शर्मा, जूनियर इंजीनियर श्री गुलशन कुमार, श्री जतिन शर्मा, श्री बलजीत सिंह, श्री हरप्रीत सिंह, श्री ओमप्रकाश सिंह, मुख्य अभियंता कार्यालय के अधीक्षक तिलक राज शर्मा, बीबीएमबी स्कूल के प्रिंसिपल श्री रोहित सलारिया एवं श्रीमती गीतांजलि शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्रीमती मनवीन चौधरी द्वारा पौंग डैम पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जबकि मुख्य अभियंता कार्यालय में भी तिरंगा फहराया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नशीली गोलियों सहित एक नौजवान गिरफ्तार

गढ़शंकर – थाना गढ़शंकर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी समुद्रा की चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर परमिंदर कौर द्वारा पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान एक नौजवान को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। इस...
article-image
पंजाब

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार : दुकान में बैठी एक युवती के साथ छेड़छाड़ की, दुकान मालिक ने विरोध किया तो खुद को बताया सीबीआई अधिकारी

जालंधर :  पुलिस ने गुरुवार देर शाम फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से सीबीआई का फर्जी आई-कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक से...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार दुारा अशटाम बंद करने के विरोध में अशटाम फ्रोशों ने किया रोष प्रकट

गढ़शंकर-पंजाब सरकार द्वारा अशटाम बंद करने के विरोध में तहसील गढ़शंकर के परिसर में रोष प्रकट करते हुए हाथों में अशटाम फ्रोशों ने तख्तीयां पकड़ कर उन पर अपनी समस्याओं को लिख कर विरोध...
article-image
पंजाब

जमीन के लिए भाई बना हैवान, गाड़ी से कुचला पूरा परिवार, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

मोगा : मोगा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की सारी हदें पार कर दी हैं. ज़मीन के लालच में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और उसके पूरे...
Translate »
error: Content is protected !!