गढशंकर : भारतीय इंन्कलाबी माकर्सवादी पार्टी की गढ़शंकर ईकाई की बैइक स्थानीय गांधी पार्क में कामरेड अवतार सिंह की अध्यक्षता में हुई। यह जानकारी देते हुए पार्टी के तहसील सचिव रामजी दास चौहान ने बताया कि बैठक में पिछले समय दौरान किए गए एकशनों में की गई शमूलियत की कारगुजारी को अच्छा कहा गया। उन्होंने कहा कि देश के भीतर परिश्रमिक अवाम के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाकर पार्लीमैंट चुनावों में लोगों को धर्मों, जातियों तथा संप्रदाय में बांटने की कोशिश करने की खतरनाक खेल खेली जा रही है।
उन्होंनों ने कहा कि संविधानिक संस्थाओं ईडी, सीबीआई व इनकम टैकस विभाग का विरोधियों को डराने धमकाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। लोक सभा चुनाव जीतने के लिए घटीया हथकंडे अपनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विशेष मुहिंम चलाई जाएगी। बाबा साहिब डा. अंबेदकर का 133 वां जन्म दिवस संविधान बचाओं दिवस के तौर पर मनाने और अंतरराष्ट्रीय मजूदर दिवस को बड़े स्त्तर पर मनाने का फैसला किया है। इस दौरान पार्टी के जिले के नेता कामरेड कुलभूशन कुमार, बलवंत राम, शिगारा राम भज्जल, गोपाल दास, शाम सुंदर, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह, किशोरी लाल, ज्ञानी अवतार सिंह थाना ओर रामजी दास चौहान शामिल हुए।
भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विशेष मुहिंम चलाई जाएगी : चौहान
Apr 12, 2024