‘‘भाजपा नेताओं को इतने निचले स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए’’ : जिम्पा ने केंद्रीय रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर अपना रोष करेंगे व्यक्त

by

रेलगाड़ी नंबर 14012/14011 के आगरा तक विस्तार के अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक को समागम से जानबूझ कर किया अनदेखा
होशियारपुर, 28 अगस्त: होशियारपुर के विधायक और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने होशियारपुर-दिल्ली ऐक्सप्रैस रेलगाड़ी के आगरा तक विस्तार के मौके पर बीते दिनों करवाए गए समागम में उनको न बुलाए जाने पर इसको होशियारपुर के लोगों के साथ धोखा बताया है। उन्होंने कहा कि वह होशियारपुर से लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सेवाएं निभा रहे हैं। इसके बावजूद रेलवे मंत्रालय के किसी उच्च अधिकारी या स्थानीय अधिकारियों ने उनको समागम में शिरकत करने का कोई न्योता नहीं भेजा। 24 घंटे लोगों में रहने वाले और लोक कल्याण के कार्यों को पहल देने वाले जिम्पा ने इस बात पर रोष प्रकट किया है कि एक चुने हुए लोक प्रतिनिधि के तौर पर उनको समागम में न्योता न देकर प्रोटोकोल का भी उल्लंघन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस गाड़ी के मथुरा-आगरा तक विस्तार का वह स्वागत करते हैं क्योंकि उनके अथक प्रयासों के कारण ही यह संभव हुआ है। अब होशियारपुर और आस-पास के इलाकों के श्रद्धालु वृन्दावन आसानी से जा सकते हैं। जिम्पा ने कहा कि इस गाड़ी को मथुरा (वृन्दावन) तक चलाए जाने की वह पिछले लम्बे समय से कोशिश करते आ रहे हैं और इस संबंधी केंद्रीय रेलमंत्री को 21 अक्तूबर 2022 को पत्र भी लिख चुके हैं। जिसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव ने 30 नवंबर 2022 को पत्र लिखकर बताया था कि इस माँग पर उन्होंने रेलवे के सम्बन्धित डायरैक्टोरेट से पूरी रिपोर्ट माँग ली है और इस संबंधी संभावनाओं की तलाश की जा रही है।

इसके अलावा नवंबर-दिसंबर 2022 में भी केंद्रीय रेलवे मंत्री के साथ पत्र व्यवहार होता रहा है। जिम्पा ने कहा कि उनकी कोशिशों के स्वरूप ही इस रेल का आगरा तक विस्तार संभव हो सका, जिस कारण वह केंद्रीय रेलमंत्री का धन्यवाद भी करते हैं। परन्तु स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस समागम को राजनीतिक रंगत देकर गलत संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता यदि इस समागम में सभी राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं को न्योता दिया जाता।

जिम्पा ने कहा कि वह केंद्रीय रेलवे मंत्री को एक पत्र लिखकर इस संबंधी अवगत करवाएंगे और जिन अधिकारियों ने जानबूझ कर ऐसा किया है उन पर कार्यवाही करने के लिए लिखेंगे। उन्होंने भाजपा नेताओं को भी नसीहत दी है कि इतने निचले स्तर की राजनीति करके लोग मन में भाजपा नेताओं का सम्मान और अधिक घटेगा। जिम्पा ने कहा कि लोगों ने जिनको अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है उनको सरकारी समागमों से तो दूर रखा जा सकता है परन्तु लोगों के दिलों से दूर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह लोगों के प्रतिनिधि हैं और लोक कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत करते रहेंगे।

जि़क्रयोग्य है कि बीते दिनों रेलगाड़ी नंबर 14012/14011 होशियारपुर-दिल्ली ऐक्सप्रैस रेलगाड़ी का आगरा तक विस्तार किया गया है। मथुरा स्टेशन पर उतरकर श्रद्धालु वृन्दावन तक का सफऱ अब आसानी से कर सकेंगे। जिम्पा ने लोगों की इस माँग के लिए निजी स्तर पर काफ़ी कोशिशें की थीं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिव शक्ति मंडल, गांव भरोवाल द्वारा 27 फरवरी को महाशिवरात्रि का मनाया जाएगा पावन पर्व

*कार्यक्रम में संत-महापुरुष पहुंचेंगे, विभिन्न गायक शिव की स्तुति गाएंगे। *यह कार्यक्रम  भूपिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से करवाया जा रहा है होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिव शक्ति मंडल गांव...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दियां’ ज़िला स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम 

होशियारपुर, 16 सितंबर:   पंजाब सरकार के खेल विभाग द्वारा  ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ 2024 के अंतर्गत ज़िला स्तरीय खेलों का पहला दिन होशियारपुर के आउटडोर स्टेडियम में शुरू किया गया। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत...
article-image
पंजाब

मोटरसाइकिल के खड़े ट्रक में टकराने से मोटरसाइकिल चालक की मौत : ट्रक चालक खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 24 अप्रैल : गत 21 अप्रैल को सायं 9:30 बजे के करीब जसपाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी रसूलपर तथा बलविंदर सिंह पुत्र गुलजार सिंह अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.- 32-जे-9238 पर सवार...
article-image
पंजाब

CEAT टायर्स को प्लांट लगाने का न्योता : सीएम भगवंत मान CEAT टायर्स वाइस चेयरमैन से मिले – सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

चंडीगढ़ : सीएम भगवंत सिंह मान मिन इंवेस्टमेंट के तहत आज मुंबई में देश के कई बड़े कारोबारियों से मीटिंग कर रहे हैं। जालंधर में टायर कंपनी का प्लांट लगाने को लेकर सीएम मान...
Translate »
error: Content is protected !!