
विजय सापलां के खुरालगढ़ आने की सूचना मिलते ही अड्डा गांव झाोनोवाल मेंं विजय सापलां को काले झंडे दिखाने के लिए भारी संख्यां में किसानों के इकत्र हो गए। जिसके बाद विजय सापलां का रूट बदलने की अशंका के चलते किसान अड्डा झूगियां में पहुंच गए तो वहां पर किसानों के पहुंचने के सूचना मिलने पर विजय सापलां वाया पोजेवाल खुरालगढ़ साहिब पहुंचे तो वहां पर गांव के किसान भाग सिंह अटवाल, सरपंच जसविंदर सिंह विक्की, मुख्खा, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, दिलबाग सिंह सहित भारी संख्यां में किसानों ने विजय सापलां का जोरदार विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग उठाई।
जिसके बाद विजय सापलां श्री गुरू रविदास जी के ईतिहासिक तपोस्थल में माथा टेकने चले गए तो इसकी सूचना मिलते ही कुल हिंद किसान सभा के नेता गुरनेक सिंह भज्जल, सीटू के प्रदेशिक नेता महिंद्र बढ़ोयाण व गरीब दास बीटन, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल, नंबरदार काबुल सिंह व राम राणा, अमरीक बीटन व विंदर बीटन, रोशन लाल , राम लाल किसाना साथियों सहित खुरालगढ़ साहिब पहुंच गए तो जव विजय सापलां अपनी गाड़ी में स्वार होकर वापिस जाने लगे तो उन्होंने काले झंडे दिखाते हुए विजय सापलां वापिस जाने के नारे लगाए और गाड़ी के आगे आ गए तो पुलिस ने उन्हें रास्ते से हटाया।