चंडीगढ़ : भाजपा ने पंजाब में तीन और सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया । भाजपा ने होशियारपुर से मंत्री की सोम प्रकाश की टिकट काट कर उनकी धर्मपत्नी अनीता सोमप्रकाश को टिकट दिया गया है। इसके इलावा खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड और बठिंडा से पूर्व आईएएस परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है। परमपाल कौर कुछ दिन पहले ही सर्विस से वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुई थीं। वे वरिष्ठ अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं।
इससे पहले, 30 मार्च को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। जिसमें 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था।उस लिस्ट में जालंधर से आप छोड़कर आए सुशील रिंकू, लुधियाना से कांग्रेस छोड़कर आए रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से कांग्रेस छोड़कर आई परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू का नाम शामिल था। 30 मार्च की जारी सूची में भाजपा ने इस बार गुरदासपुर से मौजूदा सांसद सनी देओल का टिकट काटा था।
भाजपा ने पंजाब की तीन और सीटों से उतारे उमीदवार : होशियारपुर से सोम प्रकाश की टिकट काट उनकी धर्मपत्नी को दी टिकट
Apr 16, 2024