नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा ने अपने सभी राज्यों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। पंजाब में लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी फिर से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी को सौंपी गई है। हिमाचल प्रदेश का श्रीकांत शर्मा प्रभार और हरियाणा का विपलब कुमार देव को सौंपा गया है।