28 मई को सतनौर में जन चेतना मुहिंम तहत महिलाओं की की जाएगी विशाल इकत्रता
गढ़शंकर । भारतीय इंकलाबी माकर्सवादी पार्टी (आरएमपीआई) की तहसील कमेटी की मीटिंग गढ़शंकर की मीटिंग स्थानीय गांधी पार्क में तहसील अध्यक्ष कामरेड शादी राम कपूर के अध्यक्षता में हुई। उकत बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए तहसील सचिव रामजी दास चौहान ने देते हुए बताया कि पार्टी दुारा जन चेतना मुहिंम तहत 28 मई दिन रविवार को गांव सतनौर में महिलाओं की समस्याओं को लेकर विशाल इकत्रता की जाएगी। जिसमें विशेष तौर पर स्त्री सभा की प्रदेशाध्यक्ष सुरिंद्र कौर जयपाल व शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के प्रदेशिक महासचिव धरमिदंर सिंह विशेष तौर पर पहुंच रहे है।
उन्होंनों बताया कि मनरेगा मजदूरों की जिला स्तरीय संगठनात्मक कान्फ्रेंस में ब्लाक गढ़शंकर के नेताओं को शामिल करवाने के लिए तथा शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा शमूलियत करवाने के लिए डयुटियां लगाई गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो प्रस्ताव पास किए गए जिसमें डा. नवशरन कौर को केंद्र सरकार के ईशारे पर ईडी दुारा नजायज परेशान करने और महिला पहलवानों को केंद्र सरकार दुारा इंसाफ ना देने की कड़ी निंदा की गई। इस समय कामरेड कुलभूशन कुमार, बलवंत राम, दविंद्र राणा, सुच्चा सिंह, शिगारा राम भज्जल,ज्ञानी अवतार सिंह थाना, एडवोकेट हरमेश अजाद,गोपाल दास मल्होत्रा, मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो : मीटिंग में मौजूद शांदी राम कपूर , कामरेड कुलभूशन कुमार व अन्य पदाधिकारी।