गढ़शंकर: गांव मैहिंदवानी में भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष जोग्रिंद्र सिंह उग्राहां ने अपने साथियों सहित पुहंच कर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमने हवा और पानी को वचाने के लिए अंदोलन शुरू किया हुया है। हमने मैहिंदवानी व मैहिंद्रवानी गुज्जरां के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के गांव गोदपुर में लगी साबुन फैकट्री दुारा हवा प पानी को प्रदूषित करने के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन में लोगो के साथ है। उन्होंने कहा कि आप जो भी आगे आंदोलन की रणनीती अपनाएगे। हम आपके साथ है। कल पंद्रह किसान संगठनों की हो रही मीटिंग में यह मुद्दा रखा जाएगा और प्रदूषण के खिलाफ अवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पक्का मोर्चा गांव वाले लगाएगे तो हम पक्के मोर्चे में आपके निदेर्शो पर ही शामिल होगे। हमने आपके संघर्ष और रोष धरने को सोशल मीडिया पर देखा था। इसलिए हम यहां पहुंचे। इस समय उनके साथ झंडा सिंह जेठूके, रूप सिंह चन्ना, जिला होशियारपुर के अध्यक्ष शिगारां सिंह, मास्टर मदन लाल, रजिंद्र सिंह, तलविंदर सिंह हीर, जसवीर सिंह, हरबंस राय, जसविंदर सिंह, मेला सिंह, जगतार सिंह, विक्की कहारपुर व हरजिंदर सिंह साथ आए थे। इस समय उनका धन्यावाद गांव बचाओ लोग बचाओ संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष नंबरदार दिलबाग सिंह सरपंच, सरपंच रमेश लाल, पूर्व सरपंच कुलभूशन कुमार, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह, मास्टर नरेश कुमार आदि मौजूद थे।