भारत-पाक DGMO की बातचीत, सीजफायर समझौते के पालन पर सहमति, सीजफायर उल्लंघन न करने का पाकिस्तान ने दिया भरोसा

by

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने आज हॉटलाइन पर विचार-विमर्श किया. यह वार्ता सीमाओं पर शांतिपूर्वक स्थिति बनाए रखने को लेकर हुई. भारत-पाक के बीच बातचीत के दौरान दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर सीजफायर समझौतों के पालन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

यह वार्ता भारत की तरफ से राजीव घई और पाकिस्तान की तरफ से काशिफ अब्दुल्लाह के नेतृत्व में आयोजित की गई. बातचीत में भारत ने साफ संदेश दिया कि वह सीमा पर किसी भी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भरोसा दिया कि वह सीजफायर का हर हाल में पालन करेगा. यह बैठक कई महीनों में पहली बार हुई, जब दोनों देश शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श करते नजर आए।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-पाक DGMO की इस पहल से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ सकता है. सीमा पर कई बार होने वाली गोलीबारी और जान-माल की हानि को रोकने के लिए यह वार्ता एक अहम कदम है. हालांकि, इससे पहले भी दोनों देशों के बीच ऐसे प्रयास हुए हैं, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि दोनों पक्ष वाकई में शांति बनाए रखेंगे।

हॉटलाइन वार्ता का महत्व:
इस वार्ता की खास बात यह रही कि यह सीजफायर के बाद पहली बार हुई है. दोनों देशों के DGMO ने सीमा की स्थिति पर गहराई से चर्चा की और भविष्य में शांति बनाए रखने का भरोसा जताया. यह वार्ता दीर्घकालिक समाधान की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।

सीमाओं पर बढ़ सकती है स्थिरता:
विशेषज्ञ मानते हैं कि DGMO चर्चा से सीमा पर शांति और स्थिरता का माहौल बनेगा. हर साल सीमा पर गोलीबारी के कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर सीजफायर की पालना की गई तो यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा. सीमावर्ती गांवों के निवासियों को इस वार्ता से काफी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि यदि दोनों देश शांति समझौते का पालन करते हैं, तो उनके जीवन में अब स्थिरता आएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

विदेशी फंडिंग, बम-कृपाण लेकर दिल्ली नहीं जाने देंगे; शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा – कहा केंद्रीय राज्य मंत्री ने और किसानों को बताया ब्लैकमेलर

चंडीगढ़ : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्‌टू ने आरोप लगाया कि कई किसान नेताओं को विदेशी फंडिंग मिल रही है। किसान तो अपने खेतों और पानी की मोटरों में व्यस्त है। बिट्‌टू बुधवार को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कौशल विकास निगम की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित : DC चंबा मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

संबंधित अधिकारी कौशल विकास से संबंधित संस्थानों की समय-समय पर करें निगरानी: उपायुक्त एएम नाथ। चम्बा,3 जुलाई :   उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आज कौशल विकास निगम की जिला स्तरीय समिति की बैठक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर सीएम रेखा गुप्ता के दफ्तर से हटाने पर भड़की आप

नई दिल्ली :  दिल्ली में विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर से संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा...
article-image
पंजाब

भज्जल में कबडी टूर्नामैंट 18 से 19 फरवरी को

गढ़शंकर : गांव भज्जल में बबर अकाली जत्थेदार हरनाम सिंह व ढाडी बमर सिंह शौंकी यादगारी कबडी टूर्नामैंट 18 से 19 फरवरी को करवाया जा रहा है। कमेटी टूर्नामैंट कमेटी के सदस्य व गांव...
Translate »
error: Content is protected !!