होशियारपुर 29 जनवरी : गाँव पंडोरी निवासी मनदीप सिंह जिसकी कनाडा में मृत्यु हो गयी है, के पिता योगेश्वर ने अपने बेटे मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर कनाडा से भारत मंगवाने हेतु पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से आग्रह किया है।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि पीड़ित पिता के आग्रह पर खन्ना ने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार की मदद से मृतक मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर जल्द भारत लाये जाने की उम्मीद है जिससे उसका अंतिम संस्कार उसकी मातृ भूमि पर हो सकेगा और मृतक के परिजन उसके अंतिम दर्शन कर पाएंगे। जौली ने बताया कि मनदीप सिंह के पिता योगेश्वर द्वारा जानकारी दी गयी कि मनदीप सिंह स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था जिसको वहां किसीअज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। पीड़ित पिता योगेश्वर के अनुसार मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर अब कनाडा के सरे में पुलिस के कब्जे में है। श्री खन्ना द्वारा मनदीप सिंह के पिता की गुजारिश को केंद्रीय विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है और पीड़ित पिता को भारत सरकार की इस सम्बन्धी करवाई का इन्तजार करने के लिए कहा गया है।
