भारत  सरकार ने हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ में  खाली वची  सीटें भरने की दी अनुमति

by

ऊना : हिमाचल व भारत सरकार ने हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ में कोविड 19 के मध्यनजर रखते हुए सभी ट्रेडों में खाली सीटों में दाखिला करने के लिए तिथि आगे वढा 16 जनवरी 2021 कर दी है। यह जानकारी देते हुए हिम गौरव आई टी आई के निदेशक सतीष जोशी ने वताया कि उनके संस्थान में सभी ट्रेडों में कुछ सीटें खाली हैं, जिनको पहले आओ पहले पाओं के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक छात्र सीधे हिम गौरव आई टी आई के कार्यलय में पहुंच कर अपनी मनपसंद  ट्रेड में दाखिला ले सकतें है और सरकार द्वारा दिए गए अवसर का फायदा उठा सकते हैं। उन्होने वताया कि आई टी आई कोर्स के लिए हिमाचल प्रदेश के ईलावा किसी भी प्रदेश का युवक दाखिला ले सकता है।   जोशी ने वताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक औद्यौगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार उक्त व्यावसायों में वची सीटों में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ले सकते हैं।

जोशी ने वताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक औद्यौगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार उक्त व्यावसायों में वची सीटों में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ले सकते हैं।उन्होने वताया कि जिस ट्रैनी के परिवार की वार्षिक आय दो लाख या दो लाख से कम है और हिमाचल का वासी है उन ट्रेनियों को हिमाचल सरकार एक हजार रूपया प्रति माह कौशल विकास भत्ते के रूप मेंदेगी |उन्होने यह भी वताया कि हिम गौरव आई टी आई की तरफ से वैल्डर ए पलम्वर व डीजल मकैनिक व्यावसायों में एसण् सए एसण् टी व गरीवी रेखा के अर्न्तगत आने वाले उम्मीदवारों को दाखिला फीस में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी | जोशी ने वताया कि कोर्स पास होने के उपरान्त छात्रों को जो प्रमाण ण्पत्र मिलेगें वो भारत सरकार जारी करेगी जोकि सरकारी व गैर ण्सरकारी नौकरीयों के लिए पुरे भारत वर्ष में मान्य होगा। इसके ईलावा हिम गौरव के ट्रैनियो की पलेसमैंट हिम गौरव संस्था निजि ईकाइयों के ईलावा बहुण्राष्ट्रीय कम्पनीयों में भी करवाती है।

इस मौके पर सतीश जोशी ने कहा कि उनका लक्ष्य व सपना प्रदेश व देश के युवाओं को कुशल कारीगर वनाना है जिसके लिए हिम गौरव में समय की मांग के अनुसार नईण्नई मशीनरी व उपकरण लाए जाते है जिन पर अनुभवी अध्यापक युवाओं को ट्रैनिंग देकर देश में बेरोजगारी का ग्राफ कम करने में अहम भुमिका निभाते है इसी के चलते भारत सरकार ने हिम गौरव आईण्टीण्आई को ऊना जिला की नं 1 व प्रदेश में नं 5 पर रेटिंग प्रमाण पत्र जारी करके हिम गौरव के गौरव को चारों तरफ बढ़ाया है|इस मौके पर हिम गौरव के प्रबन्धक रणवीर सिंह व ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार भी उपस्थित थे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल : जंजैहली में सरकार द्वारा सब्जी मंडी की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

एएम नाथ। शिमला :  कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी के नेतृत्व में आज यहां सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने सिराज क्षेत्र के बालीचौकी में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दूसरे दिन कोरोना से दूसरी मौत इस हफ्ते में : भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना किया अनिवार्य

शिमला : कोरोना संक्रमण से कल भी मंडी जिले में 19 वर्षीय युवती की इस संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतका दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। इसके साथ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चार साहिबज़ादों और माता गुजरी ने मुग़लों के निर्दयी शासन का साहस के साथ सामना किया और धर्म परिवर्तन से इंकार करते हुए शहादत को चुना – अमित शाह

कोलकाता :  वीर बाल दिवस के अवसर पर आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित गुरुद्वारा श्री बड़ी संगत साहिब में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस ऐतिहासिक...
Translate »
error: Content is protected !!