गढ़शंकर : गढ़शंकर सब डीविजन में भारी बारिश के चलते सब डिविजन गढ़शंकर के दर्जनों गांव पानी में घुस गया तो अद्धा दर्जन सड़को को पानी साथ ही वहां कर ले गया। आधा दर्जन गांवो के खेतों में पानी घुसने से सैकड़ों एकड़ फसल खराब हो गई।

भारी बारिश के कारण पानी भरने से गांव पंडोरी बीत, रामपुर, बिलड़ों, भम्मियां, रोडमाजरा, पहलेवाल, गढ़शंकर शहर में श्री आनंदपुर साहिब रोड़ पर 66 केवी में बिजली घर व सिविल अस्पताल में पानी भर गया । पंडोरी बीत में तो पांच फुट तक पानी भर गया तो लोगो ने मिट्टी के थैले भर मार घरों के गेटों के साथ लगाकर पानी को घरों के अंदर से रोकने की कोशिश की ।लेकिन फिर भी काफी घरों में पानी चला गया।

गढ़शंकर नंगल सड़क पर पहाड़ी व बृक्ष गिरने से सड़क बंद होने से बीत इलाके का संपर्क और हिमाचल को जाने आने का रास्ता बंद हो गया। जिसे दोपहर को दोबारा चालू कर दिया गया। इसके इलावा गांव कुनैल और गांव रोडमजारा के बीच करीब 15 फुट से अधिक पानी के तेज बहाव में सड़क वह गई। गांव नंगला के दोनों और कि सड़कों को भी पानी वहां कर ले गया। गांव नंगला का चारों और से सम्पर्क टूट गया।

भारी बारिश के चलते पंडोरी बीत , मैरा खड्ड सहित तमाम खड्डों में पानी उफान पर होने के चलते इलाके में रास्ते बंद हो गए। जिससे लोगों को आपने आपने गंतव्य तक पहुँचने में भारी मशक्त करनी पड़ी। इसके इलावा गांव रोड़माजरा, नंगलां, रामपुर , बिलड़ों सहित एक आधा दर्जन गांवो के खेतों में पानी भरने से सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान हुआ है।

एसडीएम संजीव कुमार : गांवों में जाकर और प्रभावित इलाके में जाकर जायजा लिया। यहाँ राशन की जरूरत है पहुंचाया जा रहा और गढ़शंकर में 66 केवी के बिजली के ग्रिड व सिविल अस्पताल से पानी निकाल कर रेत के थैले लगवा दिए गए।
