भावनात्मक एवं वैचारिक रूप से भी मज़बूत बनें छात्र – डॉ. शांडिल

by
एएम नाथ। सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि छात्र जीवन शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफलता की ओर बढ़ने के साथ-साथ अपने विचारों और भावनाओं को मज़बूत करने का समय होता है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शमरोड़ के राजकीय उच्च विद्यालय धारों की धार में आयोजित वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि केवल शिक्षा प्राप्त करने से ही व्यक्ति सफल नहीं बनता। समाज की बेहतरी के कार्य करने के लिए हम सभी को भावनात्मक रूप से मज़बूत बनना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार और नैतिक मूल्य ही हमें भावनात्मक और वैचारिक रूप से मज़बूत बनाते है। एक परिपक्व युवा अपने परिवार, समाज तथा देश के लिए अमूल्य है और अभिभावकों तथा अध्यापकों को छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का समय बच्चें के लिए स्वर्णिम समय होता है। इस समय का लाभ उठाना छात्रों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ समाज के विकास में अहम योगदान देता है। उन्होंने बच्चों से अपनी ऊर्जा शिक्षा व समाज के विकास में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वह बच्चों को नशे की लत से दूर रखने में सहायक बनें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा अधोसंरचना को और अधिक सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी आदर्श डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि व्यायाम एवं खेल इत्यादि में नियमित रूप से भाग लें ताकि सदैव स्वस्थ रहकर सकारात्मक कार्य में अपनी भूमिका निभा सकें।
डॉ. शांडिल ने कहा कि छात्र जीवन का पहला लक्ष्य आजीविका प्राप्त कर प्रदेश के विकास में सतत् योगदान सुनिश्चित बनाना होता है। इसके लिए आवश्यक है कि छात्र अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे और अपने साथियों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने स्कूल में भवन के दो अतिरिक्त कमरों का निर्माण शीघ्र करवाने का आश्वासन भी दिया।
डॉ. शांडिल ने जागृति महिला मंडल धारों की धार को दरी व कुर्सियां क्रय करने के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल को संगीत के उपकरण क्रय करने के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ग्रामीणों की जन समस्याएं भी सुनी और इनके शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
जोगेंद्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नंदराम, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल ठाकुर, शिव कुमार, संजीव ठाकुर, लक्ष्मी दत्त शर्मा, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मण्डल के सदस्य अजय वर्मा, बीडीसी सदस्य मनीष ठाकुर, दीपक अत्री, संजय भंडारी, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन, उप निदेशक निरीक्षण देश राज शारदा, राजकीय उच्च पाठशाला धारों की धार के मुख्य अध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा, एसएमसी प्रधान सुशील ठाकुर, समाज सेवक सुरेन्द्र ठाकुर, अध्यापक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर-चंबा-नाहन में खुलेंगे तीन नए नर्सिंग संस्थान

90 फीसदी अनुदान देगा केंद्र, राज्य सरकार ने साइन किया एमओयू एएम नाथ। शिमला हिमाचल में तीन नए नर्सिंग संस्थान जल्द ही खुलेंगे। इनमें हमीरपुर, चंबा और नाहन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे...
हिमाचल प्रदेश

22 करोड रुपए से बनेगी ककीरा कस्बे में सीवरेज : ल गतिविधियों से विद्यार्थियों में सामाजिक व्यवहार के साथ अनुशासन का होता है बेहतर अनुसरण- कुलदीप सिंह पठानिया

खचंबा( ककीरा), 21 अक्टूबर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में खेल गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थी में सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ बेहतर अनुशासन का अनुसरण होता है। खेल गतिविधियों...
हिमाचल प्रदेश

दूसरे की जगह पेपर देते पकड़ा आईएएस अधिकारी सस्पेंड : दोषी घोषित करने की तिथि से हुई सस्पेंशन, शिमला सचिवालय में कार्मिक विभाग होगा हैडक्वार्टर

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल सरकार ने 2019 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन तनवर को सस्पेंड कर दिया है। उनकी सस्पेंशन दोषी घोषित किए जाने की डेट से हुई है। उन्हें किसी दूसरे अभ्यर्थी...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सदन में झूठ बोलकर पूरे प्रदेश को गुमराह कर रहे हैं मुख्यमंत्री – रिकॉर्डधारी मुख्यमंत्री ने 2 साल में 2000 संस्थान बंद करने का रिकॉर्ड बनाया : जयराम ठाकुर 

शपथ ग्रहण करते ही हजारों संस्थानों पर ताला लटकाने से पहले कौन सा एसेसमेंट हुआ एएम नाथ। धर्मशाला :  पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार ने एक से...
error: Content is protected !!